नाहन में बारिश, चूड़धार में चार फीट बर्फबारी

सिरमौर जिला में बीते 70 घंटों से लगातार बारिश जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jan 2020 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jan 2020 06:00 PM (IST)
नाहन में बारिश, चूड़धार में चार फीट बर्फबारी
नाहन में बारिश, चूड़धार में चार फीट बर्फबारी

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर में बीते 70 घंटों से लगातार बारिश जारी है। मैदानी क्षेत्रों में जहां बारिश पड़ रही है, वहीं जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिले की सबसे ऊंची चोटी और आराध्य देव शिरगुल महाराज की तपोस्थली चूड़धार में भी तीन से चार फीट तक बर्फबारी हुई है। यहां पर पहले से करीब पांच फीट बर्फ जमी हुई थी। ताजा हिमपात होने से यहां अब करीब नौ फीट तक बर्फ जम चुकी है। वही नौहराधार, हरिपुरधार, गाताधार, संगड़ाह, राजगढ़, सराहां, मानगढ़, नारग, शिलाई व कफोटा में भी हल्की बर्फबारी जारी है। किसानों के लिए वरदान बारिश

तीन दिन से लगातार हो रही बारिश जिले के किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित होगी। क्षेत्र में किसानों द्वारा इन दिनों गेहूं, जौ, लहसुन, प्याज, मटर व अन्य फसलें बीजी गई हैं। जिले में इन दिनों सबसे अधिक लहसुन उगाया जाता है। लहसुन की गुड़ाई के बाद सिचाई के लिए किसानों को बारिश की आवश्यकता थी। 70 घंटों की बारिश ने किसानों को राहत प्रदान की है। बारिश से उन्हें अब अच्छी पैदावार की उम्मीद जगी है। इसी तरह यह बारिश बागवानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी। बारिश-बर्फबारी से 24 रूट प्रभावित

जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते करीब 24 बस रूट प्रभावित हुए हैं। इनमें अधिकतर वे रूट शामिल हैं, जोकि कच्चे हैं। कच्ची सड़कों में फिसलन के कारण हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें इन पर नहीं जा पाई। ऐसे में इन बसों की सेवाएं लेने वाले लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। बरसात से नाहन डिपो के नाहन-हरिपुरधार, नाहन-कोरग, नाहन-मातर, नाहन-गताधार, नाहन-चौपाल, सराहां-देवलटिक्करी, सराहां-नाबड़ खोजर वाया मेहंदोबाग, सराहां-मंडीखड़ाना, सराहां-कोट, नाहन-नौहराधार-सोलन आदि रूट प्रभावित हुए हैं। अंधेरी से आगे हरिपुरधार मार्ग बर्फबारी के चलते बंद हो चुका है। वहीं सोलन-नौहराधार मार्ग भी सनियो दीदग से आगे बंद हो चुका है। एडीसी ने लोगों से की एहतियात बरतने की अपील

जिला सिरमौर के मैदानी व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही बारिश व बर्फबारी के चलते अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। साथ ही पर्यटकों से चूड़धार मंदिर व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने के निर्देश दिए हैं। एडीसी प्रियंका वर्मा ने सभी विभागों से सावधानी बरतने व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। एचआरटीसी नाहन डिपो के बस अड्डा इंचार्ज सुखराम ठाकुर ने बताया कि बरसात व बर्फबारी के चलते निगम के करीब 24 रूट प्रभावित हुए हैं। ये वे मार्ग हैं जो कच्चे हैं। कुछ अन्य मार्गो पर फिसलन व बर्फबारी के कारण बसें आधे रास्त तक ही भेजी जा सकीं।

chat bot
आपका साथी