हेमंत व रितु के नाम रेणुकाजी मेले की शाम

अंतर्राष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक व फोक ¨कग हेमंत शर्मा के नाम रही। हेंमत की नाटियों ने मेले में जमकर धूम मचाई। लगभग एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान अपनी सुप्रसिद्ध नाटियों का ऐसा जादू चलाया देर रात दर्शक हिमाचली व उपरी शिमला सिरमौर की नाटियों पर थिरकते रहे। हेमंत शर्मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 10:23 PM (IST)
हेमंत व रितु के नाम रेणुकाजी मेले की शाम
हेमंत व रितु के नाम रेणुकाजी मेले की शाम

जागरण संवाददाता, नाहन : अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या हिमाचली गायक हेमंत शर्मा के नाम रही। हेमंत की नाटियों ने मेले में जमकर धूम मचाई और युवा वर्ग झूम-झूम कर नाचा। अपने लगभग एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान हेमंत ने प्रसिद्ध नाटियों का ऐसा जादू चलाया कि लोग शिमला-सिरमौर की नाटी व अन्य पहाड़ी गानों पर थिरकते रहे। इसके अलावा हरियाणा के कलाकारों ने रागिनी पेश कर खूब वाहवाही लूटी। इसे रितु तोमर व उनकी पार्टी ने हरियाणा के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ पेश किया। इससे पहले हिमाचली कलाकार नरेंद्र नीटू व बांसुरी वादक चमन शर्मा ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। श्रीरेणुकाजी मेले की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम संगड़ाह राजेश शर्मा व एसडीएम पांवटा संयुक्त रूप से मुख्यातिथि रहे। इस दौरान भाजपा के रेणुकाजी मंडल अध्यक्ष प्रताप तोमर सहित अन्य भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी