बर्मा पापड़ी व शभूवाला में खुलेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जागरण संवाददाता, नाहन : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन परिधि गृह में जन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 07:35 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 07:35 PM (IST)
बर्मा पापड़ी व शभूवाला में खुलेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
बर्मा पापड़ी व शभूवाला में खुलेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

जागरण संवाददाता, नाहन : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मंगलवार को नाहन परिधि गृह में जन समस्याओं को सुनते हुए कहा कि नाहन के बर्मा पापड़ी और शभूवाला में दो नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, जिसकी अधिसूचना शीघ्र ही प्रदेश सरकार द्वारा कर दी जाएगी। इसके अतिरिक्त लगभग पाच करोड़ की राशि से नाहन क्षेत्र में चार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और तीन उप स्वास्थ्य केंद्र के भवनों का निर्माण किया जा रहा हैं, जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, सुरला, बनेठी और जमटा तथा तीन उप स्वास्थ्य केंद्र मंडलाह, पंजाहल और चाकली उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। उन्होंने कहा कि धारटीधार क्षेत्र सहित अन्य साथ लगती पंचायतों के लिए 18 करोड़ की उठाऊ पेयजल स्वीकृत की गई है, जिसके बनने से इस क्षेत्र की 12 पंचायतो की लगभग नौ हजार आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें और जन समस्याओं का निपटारा समयबद्ध किया जाए।

chat bot
आपका साथी