बुजुर्ग ने बेटे व बहू के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मामला

पुलिस थाना माजरा में एक बुजुर्ग महिला ने बेटे के खिलाफ मारपीट का

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 May 2018 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2018 10:39 PM (IST)
बुजुर्ग ने बेटे व बहू के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मामला
बुजुर्ग ने बेटे व बहू के खिलाफ दर्ज कराया मारपीट का मामला

जागरण संवाददाता, नाहन : पुलिस थाना माजरा में एक बुजुर्ग महिला ने बेटे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस को दी शिकायत में 76 वर्षीय नसीबों देवी पत्‍‌नी नेत्र सिंह निवासी कोलर ने बताया कि उसका बेटा कृष्णचंद जो पुलिस विभाग में कार्यरत है। वह पत्‍‌नी के साथ अलग मकान में रहता है। वह अपने दूसरे बेटे निरंजन सिंह, जो जन्म से दृष्टिहीन के साथ रहती है। कृष्ण चंद व उसकी पत्‍‌नी अकसर इसके साथ जमीन पर कब्जा करने की नियत से मारपीट करते हैं। इससे पहले भी कई बार व मारपीट तथा गाली गलौज कर चुके हैं। पुलिस थाना माजरा में महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं, पंावटा साहिब पुलिस थाना में भी जमीनी विवाद को लेकर क्रॉस एफआइआर दर्ज की गई है। पावटा पुलिस थाने में दी शिकायत में मनवीर सिंह पुत्र शोभाराम निवासी भूपपुर ने बताया कि शनिवार को अपने घर पर मौजूद था तो इसके साथ लगते परिवार के साथ उनके रिश्ते कुछ समय से ठीक नहीं है। शनिवार को उसके ताया ने इसके भाई दीपक के साथ गाली गलौज की व जान से मारने की धमकी दी। दीपक जब सायं को घर आ रहा था तो इसका रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की, जब इसके पिता शोभाराम व माता कृष्णा देवी, इसका भाई सोनू घर पहुंचे तो देखा कि इसका ताया ाल सिंह व उसका लड़का सुशील, प्रवीण, सनी, चाची सरोज देवी उसके साथ मारपीट शुरू की। वहीं, सुशील कुमार पुत्र लाल सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत दी है कि उसके चाचा शोभाराम, चाची कृष्णा देवी व उसके लड़के मनवीर, सोनू, दीपक व मेरे दूसरे चाचा का लड़का सिरमौर सिंह सभी ने मिलकर इसके पिताजी के साथ मारपीट की।

chat bot
आपका साथी