बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, नाहन : स्वास्थ्य विभाग खंड धगेड़ा ने नवोदय विद्यालय नाहन में जागरूकता शिविर आ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Oct 2018 08:48 PM (IST) Updated:Tue, 16 Oct 2018 08:48 PM (IST)
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, नाहन : स्वास्थ्य विभाग खंड धगेड़ा ने नवोदय विद्यालय नाहन में जागरूकता शिविर आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिषा अग्रवाल व प्रधानाचार्य सतेंद्र सिंह ने की। डॉ. मोनिषा अग्रवाल ने बच्चों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी देश की तरक्की के लिए लिंग अनुपात का संतुलन होना आवश्यक है। बच्चों को सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई। स्वास्थ्य शिक्षिका कृष्णा राठौर ने बताया कि सुकन्या समृद्धि योजना के लागू होने से कन्याओं को सशक्त बनाने के लिए उच्च शिक्षा एवं विवाह के लिए वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है। इस दौरान करीब 300 बच्चों व 19 अध्यापकों के खून की जाच की गई। इस मौके पर गोपाल सिंह, शारदा बंसल, हसीना बेगम, सत्या तोमर, सविता शर्मा, अर्चना शर्मा व बिंदू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी