आधी रात दुकान में लगी आग, मिठाई नष्ट

शुक्रवार देर रात को करीब 1:30 बजे नाहन शहर के नया बाजार स्थित रोहित बंसल की वैष्णो स्वीट्स दुकान में आग लगने से जलकर राख हो गई है। दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर विभाग ने प्रारंभिक पड़ताल में सात लाख का नुकसान आंका है। अग्निशमन विभाग को 1:45 पर आग लगने की सूचना मिली। आग को काबू करने में अग्निशमन विभाग के कर्मियों को करीब 3 घंटे का समय लगा। अग्निशमन विभाग की टीम स्टेशन फायर अफसर मेहर ¨सह, फायरमैन राजेश कुमार,

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 05:11 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 05:11 PM (IST)
आधी रात दुकान में लगी आग, मिठाई नष्ट
आधी रात दुकान में लगी आग, मिठाई नष्ट

जागरण संवाददाता, नाहन : शुक्रवार आधी रात को करीब 1:30 बजे नाहन शहर के नया बाजार स्थित रोहित बंसल की वैष्णो स्वीट्स दुकान में आग लग गई। इससे मिठाई नष्ट हो गई है। दुकान में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फायर विभाग ने प्रारंभिक पड़ताल में सात लाख का नुकसान आंका है। अग्निशमन विभाग को 1:45 पर आग लगने की सूचना मिली। आग को काबू करने में अग्निशमन विभाग के कर्मियों को करीब तीन घंटे का समय लगा। अग्निशमन विभाग की टीम स्टेशन फायर अफसर मेहर ¨सह, फायरमैन राजेश कुमार, र¨वद्र ¨सह, जिया लाल एवं होमगार्ड के विक्रम ¨सह, चालक जो¨गदर ¨सह व विशाल ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। आग दुकान की धरातल मंजिल पर प्रथम तल में लगी थी। अग्निशमन विभाग ने मौके से 40 बोरियां चीनी, 30 टीन घी व सात सिलेंडर बचाए। वही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव ¨बदल ने वैष्णव स्वीट्स शॉप में देर रात हुई आग की घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि आगजनी की इस घटना में दुकान के मालिक रोहित बंसल को भारी नुकसान होने की सूचना है। डॉ. ¨बदल ने पीड़ित एवं प्रभावित परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता करने के आदेश दिए।

chat bot
आपका साथी