एमसीआइ टीम नाहन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर लौटी

जागरण संवाददाता, नाहन : डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में वीरवार को पहुंची एमसीआइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 05:19 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 05:19 PM (IST)
एमसीआइ टीम नाहन मेडिकल 
कॉलेज का निरीक्षण कर लौटी
एमसीआइ टीम नाहन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर लौटी

जागरण संवाददाता, नाहन : डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में वीरवार को पहुंची एमसीआइ की टीम ने शुक्रवार को भी दिनभर मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। साथ ही एमबीबीएस के चौथे बैच के लिए मेडिकल कॉलेज में क्या-क्या सुविधाएं होनी चाहिए, उसकी जाच पड़ताल की। टीम के सदस्य डॉ. जीवी प्रकाश ने मेडिकल कॉलेज के सर्जिकल, ओपीडी, ऑपरेशन थिएटर, अल्ट्रासाउड़, ब्लड बैंक आदि का निरीक्षण किया। साथ ही इन विभागों के दस्तावेज की जाच पड़ताल भी की। डॉक्टर बीके बैजबराहू ने मेडिकल कॉलेज में डिस्पेंसरी, दवाइयों की सप्लाई, बच्चों को मेडिकल कॉलेज में किस तरह की सुविधा, सभी वाडरें की जाच, लेबर रूम, डॉक्टरों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले उपकरण, कैंटीन, लेक्चर हॉल व अन्य सुविधाओं को जाचा। जबकि डॉक्टर एमपी सुधाशु ने कॉलेज में पैरा क्लीनिक, केंद्रीय प्रयोगशालाएं, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, लेक्चर हॉल, एग्जामिनेशन हॉल, कॉमन रूम, छात्रों के हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर, नर्सिंग स्टाफ क्वार्टर व चिकित्सकों के क्वार्टरों की डिटेल, ऑडिटोरियम की जाच पड़ताल व निरीक्षण किया। मेडिकल कॉलेज के चौथे बैच के लिए 380 बेड का अस्पताल होना चाहिए। जबकि अभी मेडिकल कॉलेज में 250 बेड का अस्पताल है, वही 50 बेड का कार्य प्रगति पर है। जिसे जल्द पुरा कर लिया जायेगा। इसे मिलाकर कॉलेज के पास 300 बैड का अस्पताल हो जायेगा। चौथे बैच के लिए मेडिकल कॉलेज को 380 बैड का अस्पताल बनाना अनिवार्य है। उसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के 23 विभागों में से 20 विभाग चौथे वर्ष की मान्यता के लिए कॉलेज को शुरू करने होंगे। अभी मेडिकल कॉलेज में 16-17 विभागों ने कार्य करना शुरू कर दिया है। इसके अतिरिक्त चिकित्सकों के पद भी कॉलेज प्रबंधन को जल्द भरने होंगे। एमसीआइ की टीम को खामिया निकालेगी, उसकी जाच के लिए तीन माह बाद एक बार फिर से दौरा कर निरीक्षण करेगे कि कॉलेज प्रबंधन ने कितनी खामियों को पुरा किया। ताकि एमसीआई की टीम चौथे बैच के लिए एलओपी (लेटर ऑफ परमिशन) जारी कर सके। एमसीआई की तीन सदस्य टीम ने दो दिन तक मेडिकल कॉलेज में निरीक्षण किया व जरूरी दस्तावेजों की जाच पड़ताल की।

......

एमसीआइ टीम निरीक्षण कर चुकी है। निरीक्षण की रिपोर्ट 3 सदस्य टीम दिल्ली एमसीआई कार्यालय में सौपेगी। उसके बाद ही चौथे मैच के लिए लेटर ऑफ परमिशन जारी होगा।

-डॉ. केके पराशर सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन।

chat bot
आपका साथी