जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन स्पर्धा में कोटला बरोग स्कूल अव्वल

जिला सिरमौर में आयोजित आपदा प्रबंधन योजना प्रतियोगिता में कोटला बरोग वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल अव्वल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:34 PM (IST)
जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन स्पर्धा
में कोटला बरोग स्कूल अव्वल
जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन स्पर्धा में कोटला बरोग स्कूल अव्वल

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर में आयोजित आपदा प्रबंधन योजना प्रतियोगिता में कोटला बरोग वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ने पहला स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि को देखते हुए स्कूल का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद सोलन के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय आपदा प्रबंधन योजना प्रतियोगिता 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूलों की गतिविधियों को परखा गया। इसमें कोटला बरोग वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल के प्रयास को बेहतरीन पाया गया।

प्रतियोगिता में सिरमौर जिले के लगभग सभी 1462 स्कूलों ने हिस्सा लिया। स्कूलों की परफार्मेस को देखते हुए निर्णायक मंडल ने स्कूलों से आए डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय उत्कृष्ट प्लान घोषित किए। इसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला बरोग के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान को पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। आपदा प्रबंधन का बेहतरीन माडल देखते हुए इसका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

आपदा प्रबंधन में अव्वल आने पर कोटला बरोग स्कूल को पांच हजार रुपये के नकद पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा। स्कूल के प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने इसका श्रेय विद्यालय की टीम को दिया है। स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविद शर्मा ने भी पूरे विद्यालय परिवार को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय ने कुछ वर्ष में जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इसके लिए स्कूल के प्रिसिपल व उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है।

chat bot
आपका साथी