सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा

कोरोना महामारी में युद्धाओं की भूमिका निभाकर शहर को सैनिटाईज करने एवं स्वच्छ बनाए रखने में अपनी अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग किया गया। जिसमें 120 सफाई कर्मियों समेत सैनिटाईजर वर्करों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिग का भी विशेष ध्यान रखा गया। जैसे जैसे कर्मचारी अपने साफ सफाई व सैनिटाईजर का कार्य करके कार्यालय लौट रहे थे। वैसे वैसे कर्मियों की जांच की जा रही थी। जिससे जहां सोशल डिस्टेंसिग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 May 2020 04:27 PM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 06:19 AM (IST)
सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा
सफाई कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांचा

जागरण संवाददाता, नाहन : कोरोना महामारी में युद्धाओं की भूमिका निभाकर शहर को सैनिटाइज व स्वच्छ बनाए रखने में अहम भूमिका निभा रहे सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच के लिए दशमेश सेवा सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के सहयोग शिविर लगाया। शिविर में 120 सफाई कर्मियों का स्वास्थ्य जांचा गया। सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह, महासचिव दलीप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के खंड धगेड़ा की टीम ने बीएमओ डॉ. मोनिषा अग्रवाल की अगुवाई में नगर परिषद के कर्मचारियों समेत ठेकेदार की कर्मियों का स्वास्थ्य जांचा। कर्मियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया गया और मास्क व दस्ताने भी बांटे गए।

chat bot
आपका साथी