आठ तक बंद रहेगी आबकारी एवं कराधान विभाग की वेबसाइट

हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग की वेबसाइट एचपी टैक्स 31 जुल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Jul 2020 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 06:14 AM (IST)
आठ तक बंद रहेगी आबकारी एवं कराधान विभाग की वेबसाइट
आठ तक बंद रहेगी आबकारी एवं कराधान विभाग की वेबसाइट

जागरण संवाददाता, नाहन : हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग की वेबसाइट एचपी टैक्स 31 जुलाई से आठ अगस्त तक बंद रहेगी। प्रदेश में अब शराब के परमिट और पास जिला कार्यालयों से ऑफलाइन जारी होंगे। सभी उद्योगों के संबधित परमिशन और लाइसेंस कार्यालयों से जारी होंगे। पेट्रोल-डीजल व शराब पर वैट फार्म 26 भी ऑफलाइन आबकारी एवं कराधान विभाग के कार्यालयों से जारी होंगे।

वेबसाइट बंद होने का कारण आबकारी एवं कराधान विभाग के डाटा सेंटर को शिफ्ट करना है। शिमला के कसुम्पटी से डाटा सेंटर को मेहली शिफ्ट करने के बाद दोबारा से तैयार किया जाएगा। वेबसाइट नौ अगस्त से दोबारा शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसी को परेशानी न हो, इसलिए विभाग ने ऑफलाइन परमिट जारी करने के आदेश दिए हैं। वहीं, जो उद्योग एचपी टैक्स की वेबसाइट पर अपना टैक्स अदा करते थे, वे भी एक सप्ताह तक टैक्स अदा नहीं कर पाएंगे। नौ अगस्त से ही ऐसा होगा। उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि वेबसाइट बंद रहेगी, क्योंकि डाटा सेंटर को शिफ्ट किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी