करियर अकादमी के पांच छात्रों ने उत्तीर्ण की एनडीए की परीक्षा

शनिवार को घोषित एनडीए के परीक्षा परिणाम में करियर अकादमी के पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 05:40 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 05:40 PM (IST)
करियर अकादमी के पांच छात्रों ने उत्तीर्ण की एनडीए की परीक्षा
करियर अकादमी के पांच छात्रों ने उत्तीर्ण की एनडीए की परीक्षा

जागरण संवाददाता, नाहन : एनडीए का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। इसमें करियर अकादमी के पांच छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। एनडीए की लिखित परीक्षा नौ सितंबर को देश के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की गई थी। एनडीए के लिए चयनित पांच छात्रों में सूरज चौहान पुत्र पवन चौहान, उदय शर्मा पुत्र राजेश शर्मा, मोहम्मद कैफ पुत्र जमाल अख्तर, रजत पुत्र ऋषि प्रकाश व आरुष सिंह सबरवाल पुत्र अमनदीप ¨सह सबरवाल शामिल हैं। इनमें चार छात्र सूरज चौहान, मोहम्मद कैफ, उदय शर्मा तथा रजत करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल छात्र तथा आरुष सबरवाल करियर अकादमी को¨चग संस्थान का छात्र है। छात्रों ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं करियर अकादमी के अध्यापकों मनोज राठी एवं ललित राठी को दिया है। स्कूल के चेयरमैन एसएस राठी व करियर अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य विजय चौहान ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी