पानी की शुद्धता जांचने की तकनीक सिखाई

नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में आइपीएच विभाग की अ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Mar 2018 05:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Mar 2018 05:14 PM (IST)
पानी की शुद्धता जांचने की तकनीक सिखाई
पानी की शुद्धता जांचने की तकनीक सिखाई

जागरण संवाददाता, नाहन : नाहन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बर्मा पापड़ी में आइपीएच विभाग की ओर से जल संरक्षण एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसकी अध्यक्षता पंचायत प्रधान रीता देवी ने की। इस मौके पर आइपीएच विभाग नाहन की खंड स्रोत समन्वयक (बीआरसी) जाहिदा मलिक ने सभी लोगों को फील्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता जाचने की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान क्षेत्र के कुछ स्रोतों की गुणवत्ता भी जांची, जो कि सही पाई गई। जाहिदा मलिक ने विलेज वॉटर सेनीटेशन कमेटी के कार्यो पर भी प्रकाश डाला तथा ग्रामीणों को जल के रख-रखाव, उसका उचित उपयोग करने, व्यर्थ जल न गंवाने के लिए जागरूक किया। शिव नवयुवक मंडल कंडईवाला की ओर से जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के तत्वाधान में कार्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के तहत गाव के सभी पेयजल स्रोतों की सफाई एवं क्लोरिनेशन का कार्य किया। राजेंद्र सिंह, नरपत ठाकुर, सुरेश कुमार, रोहित, विक्रम भाटिया, राहुल कुमार, अमित, प्रदीप, विशाल, जोनी पाल, अनिल व बंटी आदि ने बताया कि रविवार से शुरू हुए कार्य शिविर में नवयुवक मंडल के सदस्यों द्वारा श्रमदान कर शिव मंदिर के समीप पेयजल टंकी का निर्माण करवाया जा रहा है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि कार्य शिविर के तहत गाव में मौजूद सार्वजनिक पेयजल स्रोतों एवं बावड़ियों की सफाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी