चंबा मैदान में बनेगी ट्रैप पिच

By Edited By: Publish:Sat, 04 Aug 2012 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 04 Aug 2012 08:01 PM (IST)
चंबा मैदान में बनेगी ट्रैप पिच

जागरण प्रतिनिधि, नाहन : जिला सिरमौर से भी अब राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकेंगे। खिलाडि़यों को यहां पर आधुनिक पिच खेलने के लिए मिलेगी। हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन सिरमौर के नाहन स्थित चंबा मैदान में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग के सहयोग से आधुनिक ट्रैप पिच बनाने जा रही है। इस तरह की ट्रैप पिच राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रयोग की जाती हैं। जिला मुख्यालय नाहन में इस पिच का निर्माण पांच लाख रुपये की लागत से होगा। चंबा मैदान में चार ट्रैप पिच बनाई जाएंगी। पिच बनाने के पहले चरण का कार्य शुरू हो चुका है। इस पिच पर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए केवल अभ्यास किया जाएगा। प्रतियोगिता करवाने के लिए एसोसिएशन ने अभी कोई योजना नहीं बनाई है। इस पिच के बन जाने से क्रिकेट को जिला में नया आयाम मिलेगा। यहां अक्सर देखा गया है कि साधारण पिचों पर खेलने वाले खिलाड़ियों को जब कभी आधुनिक पिच पर खेलने का मौका मिलता तो वह असफल हो जाते हैं। एसोसिएशन ने इस कमी को पूरा करने के लिए ट्रैप पिच बनवाने का निर्णय लिया। हिमाचल में इस तरह की पिच धर्मशाला, ऊना, मंडी, चंबा, नादौन में है। बहरहाल जिला सिरमौर के पूर्व क्रिकेट कोच एमपी शर्मा ने चंबा मैदान में ट्रैप पिच बनाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इसका कार्य शुरू हो चुका है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी