नाहन-पांवटा-राजगढ़ नगर निकाय में 92 प्रत्याशियों में जंग

जागरण संवाददाता नाहन जिला सिरमौर के तीन नगर निकायों नाहन पांवटा साहिब व राजगढ़ में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jan 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jan 2021 06:34 PM (IST)
नाहन-पांवटा-राजगढ़ नगर निकाय में 92 प्रत्याशियों में जंग
नाहन-पांवटा-राजगढ़ नगर निकाय में 92 प्रत्याशियों में जंग

जागरण संवाददाता, नाहन : जिला सिरमौर के तीन नगर निकायों नाहन, पांवटा साहिब व राजगढ़ में 92 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनके भाग्य का फैसला मतदाता रविवार को करेंगे। पांवटा नगर परिषद के 13 वार्डो के लिए सबसे अधिक 39 प्रत्याशियों में मुकाबला है। जबकि नाहन नगर परिषद के 13 वार्डो में 34 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। राजगढ़ नगर पंचायत के सात वार्डो के लिए 19 उम्मीदवार हैं। नाहन परिषद में ये प्रत्याशी आमने-सामने

नाहन नगर परिषद के वार्ड एक से श्यामा देवी व मीना देवी, दो से विक्रम वर्मा, नरेंद्र सिंह, मनोज कुमार गर्ग और गुलमनवर, तीन से उपमा धीमान व नीलम सैनी, चार से श्रृति कुमारी व तुलसा देवी, पांच से मधु अत्री व दुर्गा कंवर, छह से वीरेंद्र कुमार व संजय चौहान, सात से देविंद्र कुमार व राकेश कुमार, आठ से नीति अग्रवाल व रीतिका गर्ग, नौ से मंजीत कौर सैनी, अराधना व शबाना, 10 से अशोक कुमार, फिरोज और वसीन खान, 11 से संध्या अग्रवाल, हरप्रीत कौर, 12 अविनाश चंद्र गुप्ता व नरेंद्र सिंह, 13 से नीना रानी, भागेश कुमार, अमरजीत सिंह, राकेश कुमार पाहवा, ऊषा कौर और योगेश मैदान में हैं। पांवटा नगर परिषद से ये हैं मैदान में

पांवटा नगर परिषद में 39 प्रत्याशियों में से वार्ड एक से निर्मल कौर व पिकी देवी, दो से दीप सिंह, कर्मबिंद्र सिंह व राय चंद, तीन से मोनिका शर्मा, राजविंद्र कौर, राजरानी, अमनदीप कौर, चार से दीपा शर्मा व सरला शर्मा, पांच से अंजना भंडारी, नेहा, सुमित्रा, छह से सुशील कुमार, हरविंद्र कौर, रविंद्र पाल सिंह, सात से श्याम लाल, ओपी कटारिया, आठ से रोहताष नागिया, संजय सिंघल, नौ से रेणू डोगरी, सुदेश, मीनू गुप्ता, शबाना व कविता रानी, 10 से मधुकर डोगरी, अलीम खान, इंद्रजीत सिंह, हेमा कुमारी, 11 से राजेंद्र सिंह, नीरज गर्ग, हरप्रित साही, 12 से इंदिरा चौहान, ममता, 13 से संगीता देवी, सीमा देवी, कविता शर्मा, संध्या बुराथोकी मैदान में हैं। नगर पंचायत राजगढ़ में ये हैं मैदान में

नगर पंचायत राजगढ़ के 19 उम्मीदवारों में वार्ड एक से कुंजना व सुनीता, दो से सुमन व दया, तीन से हेमलता व रूबी, चार से तनु, माधवी व ज्योति साहनी, पांच से अभिनंदन वर्मा, राकेश, कपिल ठाकुर, प्रदीप व दीपक, छह से सुरेंद्र, रंजीत व अमित कुमार और सात से रमेश व दिनेश आमने-सामने हैं।

chat bot
आपका साथी