Sirmaur Accident: सिरमौर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार; दंपत्ति समेत 4 लोगों की मौत

सिरमौर जिले में भीषण कार एक्सीडेंट में एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई। अचानक सुबह राजगढ़ की तरफ जा रही इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 16 May 2023 10:32 AM (IST) Updated:Tue, 16 May 2023 10:32 AM (IST)
Sirmaur Accident: सिरमौर में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार; दंपत्ति समेत 4 लोगों की मौत
सिरमौर जिले में भीषण हादसे में एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, नाहन। सिरमौर जिले में भीषण कार एक्सीडेंट में एक दंपत्ति समेत चार लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन लोगों ने मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। ये दुर्घटना श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले लानाचेता क्षेत्र के पबौर में हुआ है।

अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार

कार एक्सीडेंट उस दौरान हुआ जब कार में सवार सभी लोग अपने किसी रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे। अचानक सुबह राजगढ़ की तरफ जा रही इनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा सुबह 5.30 का बताया जा रहा है।

संगड़ाह पुलिस को इस हादसे की सूचना करीब आधे घंटे बाद मिली। इसके बाद नौहराधार पुलिस चौकी व संगडाह थाने से पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस की तरफ से की गई जांच

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कार नंबर HP 16 A 1721 राजगढ़ की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मृतकों में महिलाएं व दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान कमल राज पुत्र माठू राम (40) निवासी फागू पोस्ट ऑफिस दाहन, जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी रुग पोस्ट ऑफिस दाहन (राजगढ़), रेखा पत्नी अशोक कुमार (25) निवासी थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है।

इससे पहले सिरमौर जिले में उपमंडल संगड़ाह भी सड़क हादसा हुआ, जहां दो युवाओं की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के कारणों की जांच अभी की जा रही है। इन युवाओं की कार सुंदरघाट-शिवपुर मार्ग पर एक गहरी खाई में जा गिरी थी।

chat bot
आपका साथी