रेणुका-पराड़ा रूट पर शाम को भी चले एचआरटीसी बस

जागरण संवाददाता, नाहन : श्रीरेणुकाजी से बेचड़ का बाग पराड़ा के लिए रात्रि एचआरटीसी बस सेवा को शुरू करन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 09:38 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 09:38 PM (IST)
रेणुका-पराड़ा रूट पर शाम को भी चले एचआरटीसी बस
रेणुका-पराड़ा रूट पर शाम को भी चले एचआरटीसी बस

जागरण संवाददाता, नाहन : श्रीरेणुकाजी से बेचड़ का बाग पराड़ा के लिए रात्रि एचआरटीसी बस सेवा को शुरू करने के लिए लोगों ने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है। सैनधार की लगभग छह पंचायतों ने परिवहन निगम, आरटीओ सिरमौर व विधायक एवं सीपीएस विनय कुमार से मांग की है कि बेचड़ का बाग या पराड़ा में एक बस का रात्रि ठहराव किया जाए, ताकि लोग सुबह इस बस में तहसील कार्यालय ददाहू व सिविल अस्पताल ददाहू में समय से पहुंच सके। सैनधार के पनार पंचायत की प्रधान लक्ष्मी देवी, रामदत्त प्रधान कोटला, पराड़ा के मान सिंह व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि श्रीरेणुकाजी से सैनधार के लिए दोपहर तीन बजे के बाद कोई भी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में छह से अधिक पंचायतों के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सायं छह बजे निजी बस का भरोसा न होने से क्षेत्रवासियों को इस क्षेत्र के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तीन बजे के बाद कोई भी सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। ग्रामीणों ने मांग की है कि रेणुका से पराड़ा में शाम को निगम की बस चलाई जाए।

chat bot
आपका साथी