16 लाख से होगा रानीताल बाग का सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता, नाहन : नाहन शहर के ऐतिहासिक रानीताल बाग के दिन बहुरने वाले है। नगर परिषद की ओर से इ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 09:37 PM (IST)
16 लाख से होगा रानीताल बाग का सुंदरीकरण
16 लाख से होगा रानीताल बाग का सुंदरीकरण

जागरण संवाददाता, नाहन : नाहन शहर के ऐतिहासिक रानीताल बाग के दिन बहुरने वाले है। नगर परिषद की ओर से इसके सूंदरीकरण पर 16 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रानीताल बाग में अब विशेष प्रकार की सुविधाएं लोगों को मिल सकेगी। यह बात नगर परिषद अध्यक्ष अनीता शर्मा ने रविवार को रानीताल बाग में कुएं की सफाई व मरम्मत कार्य शुरू करवाने के बाद कही। मरम्मत कार्य का आगाज नाहन के विधायक डॉ. राजीव बिंदल ने किया। अनीता शर्मा ने कहा कि रानीताल बाग के सूंदरीकरण के लिए 16 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। इसमें रानीताल में हवाघर, फव्वारा व बुजुर्गो के लिए लाइब्रेरी का कार्य प्रगति पर है। स्थानीय विधायक ने विधायक निधि से चार रुपये रानीताल बाग में मरम्मत कार्य के लिए दिए है। इसके अलावा दो लाख रुपये से कुंए की मरम्मत और दो लाख रुपये नवयुवक मंडल व स्टोर बनाने के लिए स्वीकृत किए गए है। रानीताल बाग में महिला शौचालय बनाने की भी योजना है। इस मौके पर नगर परिषद उपाध्यक्ष अविनाश गुप्ता, पार्षद शुभम सैनी, पूर्व पार्षद नीति अग्रवाल, ओपी सैनी, स्नेह गर्ग, जिला प्रवक्ता राकेश गर्ग, संजय चौहान, अशोक विक्रम, धीरज गर्ग, अभयकात, रणधीर सैनी, नवयुवक मंडल के सदस्य विवेक, नितिश, हरजीत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी