गबन मामले में निलंबित सचिव गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नाहन : नाहन विकास खंड की द त्रिलोकपुर ग्राम सेवा सहकारी सभा समीति में दो करोड़ 47 ला

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 May 2017 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 28 May 2017 09:36 PM (IST)
गबन मामले में निलंबित सचिव गिरफ्तार
गबन मामले में निलंबित सचिव गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, नाहन : नाहन विकास खंड की द त्रिलोकपुर ग्राम सेवा सहकारी सभा समीति में दो करोड़ 47 लाख 94 हजार की राशि के गबन के मामले में निलंबित सचिव रमेश कुमार को शनिवार सायं पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। ऑडिट में गबन की पुष्टि होने के बाद सहायक पंजीयक सहकारी सभा द्वारा निलंबित सचिव रमेश कुमार के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया गया था। कालाअंब थाना प्रभारी योगिंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी को पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया है, जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह है मामला

निलंबित सचिव पर आरोप है कि उसने जनता के पैसों का गबन किया। जनता के धन को सभा के खाते में जमा करने की बजाए निलबिंत सचिव द्वारा इस धन का उपयोग खुले बाजार में सूत पर देने के लिए किया जाता था। इस घोटाले का खुलासा लगभग दो महीने पहले हुआ था। करीब दो माह बाद कालाअंब पुलिस ने सभा के प्रशासक रामचंद की शिकायत पर 20 मई को धोखाधड़ी का मामला पंजीकृत किया गया था। सचिव को 20 मार्च 2017 को निलंबित किया गया था। आरोप यह भी है कि सभा के सदस्यों द्वारा ऋण अदायगी कर दी थी, मगर सचिव द्वारा इस ऋण को लंबित ही दर्शाया जा रहा था।

chat bot
आपका साथी