वकीलों ने कामकाज रखा ठप

जागरण संवाददाता, नाहन : राष्ट्रीय विधि आयोग की ओर से वकीलों की वैधानिक संस्था बार काउंसिल ऑफ इंडिया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Apr 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 22 Apr 2017 01:01 AM (IST)
वकीलों ने कामकाज रखा ठप
वकीलों ने कामकाज रखा ठप

जागरण संवाददाता, नाहन : राष्ट्रीय विधि आयोग की ओर से वकीलों की वैधानिक संस्था बार काउंसिल ऑफ इंडिया व प्रदेश बार काउंसिल के सदस्यों को लेकर की गई सिफारिशों के खिलाफ जिला सिरमौर के वकीलों ने अदालतों का बहिष्कार किया। जिला सिरमौर बार एसोसिएशन के सदस्यों ने जिला न्यायलय में एकत्रित होकर लॉ कमीशन की सिफारिशों की प्रतिया जलाकर रोष व्यक्त किया। नाहन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व राज के नेतृत्व में नाहन के सभी वकीलों ने लॉ कमीशन मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस तरह का आह्वान देशभर की तमाम प्रदेश बार काउंसिलों से किया हुआ है। साथ ही राष्ट्रीय विधि आयोग द्वारा की गई सिफारिशों की प्रतियों को रोष स्वरूप अदालतों के बाहर जलाए गया। वकीलों का कहना है कि उनकी संस्था के सदस्यों का चयन वकीलों के मताधिकार से ही होना चाहिए न की मनोनीत सदस्य उन पर थोपे जाए।

chat bot
आपका साथी