बैंका बांटेंगे 362.52 करोड़ के ऋण

संवाद सूत्र, रिकागपिओ : उपायुक्त कार्यालय में जिला की वार्षिक साख योजना 2016-17 जारी करते हुए उपायुक

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 01:01 AM (IST)
बैंका बांटेंगे 362.52 करोड़ के ऋण

संवाद सूत्र, रिकागपिओ : उपायुक्त कार्यालय में जिला की वार्षिक साख योजना 2016-17 जारी करते हुए उपायुक्त किन्नौर डॉ. नरेश कुमार लट्ठ ने कहा कि जिला में वर्ष 2016-17 में बैंकों द्वारा 362 करोड़ 54 लाख रुपये का ऋण बाटे जाएंगे। इन ऋणों मे बेंकों का मुख्य प्रयास कृषि, बागवानी क्षेत्र, स्थानीय उत्पादों के विपणन व सहायक कृषि कार्यकलापों मे योगदान करने का होगा। डॉ. लट्ठ ने कहा कि वर्ष 2015-16 की अनुमानित उपलब्धि पर करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि कृषि, बागवानी एवं सहायक कृषि गतिविधियों के लिए www.84 करोड़ रुपये सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के लिए करीब 81 करोड़ तथा अन्य प्राथमिकता क्षेत्र को 37.8 करोड़ व गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है। इसके अतिरिक्त कृषि क्षेत्र में विविधता को प्रोत्साहन करने के लिए सब्जिया, गेहूं व राजमा जैसी फसलों के लिए भी लक्ष्य रखे गए हैं। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड आरपी तोमर, जिला अग्रणी अधिकारी व स्थानीय बैंक के प्रबंधक भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी