वीरेंद्र लाल बने आइजीएमसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष

आइजीएमसी कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन संबंधित सीटू का छठा सम्मेलन सीटू कार्यालय किसान-मजदूर भवन चितकारा पार्क लोअर कैथू शिमला में आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 04:59 PM (IST)
वीरेंद्र लाल बने आइजीएमसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष
वीरेंद्र लाल बने आइजीएमसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष

जागरण संवाददाता, शिमला : आइजीएमसी कांट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन संबंधित सीटू का छठा सम्मेलन सीटू कार्यालय किसान-मजदूर भवन चितकारा पार्क लोअर कैथू शिमला में आयोजित किया गया। इसमें 25 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। वीरेंद्र लाल को अध्यक्ष, लेखराज, जगत राम, रमेश कुमार, सुरेंद्रा को उपाध्यक्ष, नोख राम को महासचिव, जयकुमार, रीता, हेमलता को सचिव व सीताराम को कोषाध्यक्ष चुना गया। संजीव, रक्षा, सीता, शालू, कांता, राकेश, सुरेश, मोहन लाल, सुरेंद्र, संदीप व गीतिका को कमेटी सदस्य चुना गया। इस मौके पर सीटू नेता विजेंद्र मेहरा, रमाकांत मिश्रा, हिमी देवी, किशोरी ढटवालिया व बालक राम मौजूद रहे। सीटू जिला महासचिव विजेंद्र मेहरा ने आरोप लगाया कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार मजदूर विरोधी कार्य कर रही है। सरकार ने हाल ही में पेश किए गए केंद्रीय बजट में मजदूर विरोधी प्रावधान किए हैं। नवनिर्वाचित यूनियन अध्यक्ष वीरेंद्र लाल व महासचिव नोख राम ने कहा है कि आइजीएमसी के सफाई व सिक्योरिटी कर्मचारियों के लिए अ‌र्द्धकुशल की श्रेणी हासिल करना बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान 27-28 जुलाई को शिमला के कालीबाड़ी हाल में होने वाले जिलास्तरीय सम्मेलन के लिए वीरेंद्र लाल, नोख राम, सीता राम, विद्या गाजटा, सुरेंद्रा, लेखराज, जगत राम, जय कुमार, संजीव, रमेश, रीता, हेमलता को प्रतिनिधि चुना गया।

chat bot
आपका साथी