उत्तर प्रदेश ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप

संवाद सूत्र, रोहड़ू : शिमला के इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम समाला (रोहड़ू) में आयोजित तीन दिवसीय रियल क्र

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 07:48 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 07:48 PM (IST)
उत्तर प्रदेश ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप
उत्तर प्रदेश ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप

संवाद सूत्र, रोहड़ू : शिमला के इंदिरा गांधी खेल स्टेडियम समाला (रोहड़ू) में आयोजित तीन दिवसीय रियल क्रिकेट टी-20 अंडर-19 चैंपियनशिप पर उत्तर प्रदेश ने कब्जा किया है। चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, दिल्ली एनसीआर व हिमाचल की टीमों ने भाग लिया।

रियल क्रिकेट स्पो‌र्ट्स प्रबंधन रोहड़ू के महासचिव हेम सिंह चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन पर अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजिंद्र धीरटा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में खेला गया। इसमें उत्तराखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 121 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने तीन विकेट से मैच लिया। उत्तर प्रदेश के आशीष ने सर्वाधिक 46 रन बनाए और उन्हे मैन आफ द मैच दिया गया।

इस मौके पर रियल क्रिकेट स्पो‌र्ट्स प्रबंधन दिल्ली के अध्यक्ष दलीप कुमार अरोड़ा, मोहम्मद जावेद, रागिनी शर्मा, विशाखा, विकास शर्मा, जतिन, इमरान, नितेश पांडे, ललित ठाकुर, सविंद्र कायथ व पंकज चौधरी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी