महिलाओं ने सीखा साबुन बनाना

रामपुर एचपीएस की ओर से कुशवा पंचायत में साबुन और सर्फ बनाने का प्रशिक्ष

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jun 2018 10:15 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jun 2018 10:15 PM (IST)
महिलाओं ने सीखा साबुन बनाना
महिलाओं ने सीखा साबुन बनाना

संवाद सूत्र, बायल : रामपुर एचपीएस की ओर से कुशवा पंचायत में साबुन और सर्फ बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर के समापन समारोह में परियोजना प्रमुख सुरेश ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दो माह तक चले शिविर में कुशवा की 25 महिलाओं ने भाग लेकर साबुन व सर्फ बनाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। शिविर के अंतिम दिन परियोजना प्रमुख में सभी महिलाओं को प्रमाणपत्र भी वितरीत किए। उन्होने कहा कि परियोजना प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए इन प्रशिक्षण शिविरों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देकर आर्थिक रूप से सशक्त करना है। इस मौके पर सुनील कुमार शर्मा वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), कौशल्या नेगी प्रबंधक (सीएसआर), दयाल भाटनु उप प्रधान (कुशवा), विनोद नेगी वरिष्ठ सलाहकार राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान, (निसवुड), राकेश कुमार एवं जयपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी