सेवानिवृत्ति के बाद दीपक सानन की स्टडी लीव मंजूर

प्रदेश सरकार ने पूर्व आइएएस अधिकारी दीपक सानन को सेवानिवृत्ति के बाद स्टडी लीव मंजूर की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Aug 2018 09:08 PM (IST) Updated:Mon, 27 Aug 2018 09:08 PM (IST)
सेवानिवृत्ति के बाद दीपक सानन की स्टडी लीव मंजूर
सेवानिवृत्ति के बाद दीपक सानन की स्टडी लीव मंजूर

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश सरकार ने पूर्व आइएएस अधिकारी दीपक सानन को सेवानिवृत्ति के बाद स्टडी लीव की स्वीकृति दी है। लेकिन उनसे अब किसी प्रकार की वसूली नहीं होगी। यह जानकारी सदन में विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के सवाल के लिखित जवाब में मुख्यमंत्री ने दी।

जवाब के मुताबिक अखिल भारतीय सेवाओं से जुड़े अधिकारियों को स्टडी लीव 1960 के रेगुलेशन के तहत दी जाती है। इसके लिए जरूरी नहीं कि अधिकारी किसी कोर्स में नियमित प्रवेश लें लेकिन यह अवकाश सेवाकाल में ही दिया जा सकता है। दीपक सानन के मामले में सरकार ने नियमों में ढील दी है। सानन ने 24 अक्टूबर 2016 से 24 जनवरी 2017 तक तीन महीने की स्टडी लीव के लिए सेवाकाल में ही आवेदन किया था। उन्हें जयराम सरकार ने सेवानिवृत्ति के बाद इस अवकाश की स्वीकृति दी है। इस मामले में अवैध भुगतान नहीं हुआ है, इस कारण उनसे वसूली भी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी