15 दिन में जीएसटी विवाद न सुलझाया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे ठेकेदार

हिमाचल में मंगलवार को दूसरे दिन भी ठेकेदारों की हड़ताल रही।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:25 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:25 PM (IST)
15 दिन में जीएसटी विवाद न सुलझाया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे ठेकेदार
15 दिन में जीएसटी विवाद न सुलझाया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे ठेकेदार

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल में मंगलवार को दूसरे दिन भी ठेकेदारों की हड़ताल रही। इससे विकास कार्य प्रभावित रहे। ठेकेदार एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष सतीश कुमार विज के मुताबिक उन्होंने सरकार को नोटिस दिया है। अगर 15 दिन तक जीएसटी विवाद न सुलझाया तो फिर 16 हजार ठेकेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग जैसे बड़े विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री के निर्देशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 12 फीसद जीएसटी चुकाया तो ठेकेदारों के भूखे मरने की नौबत आ जाएगी। सरकार हमें जीएसटी रिफंड करे। भविष्य में टेंडर में ही 12 फीसद की अतिरिक्त व्यवस्था करें। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग, आइपीएच विभाग, पर्यटन व नगर निगम के ठेकेदार हड़ताल पर रहे। पहले केवल तीन फीसद वैट था। अब 12 फीसद होने के कारण ठेकेदारी घाटे का सौदा साबित होगी। इतना तो लाभ नहीं हो पाता है। पिछले साल जुलाई से कर चुकाने की हालत नहीं है। सरकार ही इस कर को चुकाए।

chat bot
आपका साथी