हिमाचल के 143 उद्योगों व होटलों की बिजली कटेगी

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना चलाये जा रहे 143 उद्योगों व होटलों के बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

By BabitaEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 10:54 AM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 12:08 PM (IST)
हिमाचल के 143 उद्योगों व होटलों की बिजली कटेगी
हिमाचल के 143 उद्योगों व होटलों की बिजली कटेगी

शिमला, राज्य ब्यूरो। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश में 143 औद्योगिक इकाइयों व होटलों के बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए हैं। इन उद्योगों व होटलों को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की बिना अनुमति से चलाया जा रहा था। इनमें वे उद्योग भी शामिल हैं जो निर्धारित मापदंडों को पूरा नहीं करते हैं। उद्योगों को जारी किए गए नोटिस में बताया गया है कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति के बिना उन्हें चलाया जा रहा था। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इनमें सबसे अधिक औद्योगिक इकाइयां व होटल परवाणू के हैं। इन सभी को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कहा गया था। लेकिन तय समय अवधि के भीतर आवेदन न करने के कारण अब बिजली कनेक्शन काटने के आदेश जारी किए गए हैं।

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पुरानी ऑनलाइन सम्मति प्रबंधन प्रणाली की जगह नई ऑनलाइन सम्मति प्रणाली को लागू किया है। अब और उद्योगों के बिजली कनेक्शन काटे जा सकते हैं।  नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ. आरके प्रुथी, सदस्य सचिव, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड 

 

प्रमुख उद्योग व होटल जिनके बिजली कनेक्शन कटेंगे

’ ऊना : जेपी इंडस्ट्रीज फेज 1-2 टाहलीवाल, रुद्रा सर्विस स्टेशन, साईं स्टोन क्रशर भदरेण हरोली, केसी एजुकेशनल एंड वेल्फेयर सोसाइटी पंडोगा

’ मंडी : होटल प्रीत नेरचौक, होटल विवेक जोगेंद्रनगर, शर्मा फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट डडौर, अमर होटल भोजपुर बाजार

’ कुल्लू : पारस स्टोन क्रशर मनाली, न्यू हार्मोनी गेस्ट हाउस मनाली, रोक टॉप कॉटेज मनाली, कुल्लू वूल स्पिनिंग एंड वेविंग मिल, होटल न्यू पैरामाउंट मनाली

’ कांगड़ा : ब्रिजेश स्टोन क्रेशर इंदौरा, ध्रूवा टर्पनटाइन एंड नेचुरल ऑयल घनेटा, विजय स्टोन क्रशर लंबागांव, डीआर स्टोन क्रशर रियाली, बिंदल एसोसिएट्स इंदौरा, सिकंद एंड कंपनी नगरोटा बगवां, कांगड़ा शिव शंभू ग्रामोद्योग जवाली, कृष्णा स्टोन क्रशर इंदौरा कांगड़ा

 ’ सोलन : महाराजा केमिकल्स परवाणू, मेक्स पावर इंफोसिस्टम, मास्टर फोइल इंडिया, साईं रिफाइनरी, होटल हिमानी कसौली

chat bot
आपका साथी