कोटखाई व शिमला अकादमी ने अगले दौर किया प्रवेश

क्षितिज सूद, नेरवा उपमंडल चौपाल के मड़ौग में वरिष्ठ वर्ग की पुरुष व महिला वर्ग दो दिवसीय जिलास्तरीय

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 07:10 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 07:10 PM (IST)
कोटखाई व शिमला अकादमी ने अगले दौर किया प्रवेश
कोटखाई व शिमला अकादमी ने अगले दौर किया प्रवेश

क्षितिज सूद, नेरवा

उपमंडल चौपाल के मड़ौग में वरिष्ठ वर्ग की पुरुष व महिला वर्ग दो दिवसीय जिलास्तरीय साफ्टबॉल प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हुई। इसमें प्रदेश साफ्टबॉल संघ अध्यक्ष एवं चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

पुरुष वर्ग की सात व महिला वर्ग की पाच टीमों में 200 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन नवंबर में बिलासपुर में होने वाली राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए होगा। इस दौरान खिलाड़ियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

पहले दिन पुरुष वर्ग में कोटखाई की टीम ने जुब्बल तथा महिला वर्ग में शिमला अकादमी ने चौपाल को हरा अगले दौर में प्रवेश किया। मुख्य अतिथि बलवीर सिंह वर्मा ने प्रतियोगिता आयोजकों को 51 हजार रुपये दिए।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत मडौग की प्रधान ललिता चौहान, ग्राम पंचायत मकडौग की प्रधान रमा चौहान प्रदेश सॉफ्ट बॉल संघ के सचिव संतोष चौहान, संघ के पदाधिकारी राजेश कलेट भूतपूर्व प्रधान ग्राम पंचायत, जिला शिमला के सॉफ्ट बाल संघ के अध्यक्ष लायक राम अजटा, भूतपूर्व प्रधान ग्राम पंचायत मकडौग शालिग्राम चौहान, भूतपूर्व प्रधान ग्राम पंचायत बमटा ज्ञान पाटा, उप प्रधान ग्राम पंचायत मडावग प्रताप भीमटा, उप प्रधान ग्राम पंचायत मकडौग रमेश नेगटा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा मेहता, उप प्रधान सॉफ्टबाल संघ हिमाचल प्रदेश चतर सिंह कलेट, सह सचिव हिमाचल प्रदेश सॉफ्ट बाल संघ राकेश अजटाए हिरा सिंह डोगरा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रुस्लाह तपिंदर झागटा, सदस्य सॉफ्ट बाल संघ प्रेम भंडारी, केवल राम शर्मा, वरिष्ठ प्रशिक्षक हिमाचल प्रदेश सॉफ्ट बाल संघ अभिषेक नेगी व सचिन दत्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी