झमाझम बरसे मेघ, जून में हो गई ठंड

रोहतांग सहित लाहुल-स्पीति में ताजा बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 06:25 AM (IST)
झमाझम बरसे मेघ, जून में हो गई ठंड
झमाझम बरसे मेघ, जून में हो गई ठंड

राज्य ब्यूरो, शिमला : रोहतांग सहित लाहुल-स्पीति में ताजा बर्फबारी ने ठंड बढ़ा दी है। जून में मार्च जैसा एहसास हो रहा है। शिमला, कुल्लू, सोलन, सिरमौर में शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से सेब, स्टोन फ्रूट और सब्जियों को नुकसान हुआ है। शिमला में प्री मानसून की एक दिन में अब तक की सबसे अधिक 73.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इससे पूर्व 31 मई को 63.4 मिलीमीटर बारिश हुई थी। शुक्रवार को प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में बारिश के साथ आंधी चली।

मौसम विभाग ने प्रदेश के नौ जिलों में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। शनिवार को बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर में 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और ओलावृष्टि होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर तापमान सामान्य से चार से पांच डिग्री कम दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने आठ जून तक मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना जताई है।

-------

तूफान से किसान-बागवान परेशान

जागरण संवाददाता, मनाली : हल्की बर्फबारी के बीच शुक्रवार को रोहतांग दर्रे सहित पांगी, किलाड़ व लेह की ओर वाहनों की आवाजाही जारी रही। रोहतांग पार कर सैकड़ों वाहनों ने लेह, लाहुल व किलाड़ का रुख किया। मनाली में तूफान ने किसानों-बागवानों की चिंता बढ़ा दी है। घाटी में पलम तैयार है।

------

ओलों से टूट गई टहनियां

सहयोगी, नेरचौक : बल्ह घाटी के निचले क्षेत्र में ओलावृष्टि से नकदी फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। भंगरोटू व लुणापानी में कई पेड़ों की टहनियां तक टूट गई। आम, आड़ू, पलम, लीची, टमाटर, भिडी, खीरा, कद्दू, घीया व फ्रासबीन को काफी नुकसान पहुंचा है। बैहना में नाले में आई बाढ़ से घरों व खेतों में पानी घुस गया। सड़क भी पानी से भर गई। विधायक इंद्र सिंह गांधी ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राजस्व विभाग को जल्द नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।

-------

कहां कितनी बारिश हुई (मिलीमीटर में)

स्थान,बारिश

शिमला,73.0

डलहौजी,30.0

सोलन,17.4

धर्मशाला,6.8

भुंतर,6.0

नाहन,15.3

-------

तापमान की स्थिति (डिग्री सेल्सियस)

स्थान,न्यूनतम,अधिकतम

शिमला,13.2,20.6

सुंदरनगर,16.1,29.7

भुंतर,14.5,28.3

कल्पा,9.4,17.0

धर्मशाला,16.2,26.2

ऊना,21.5,35.0

नाहन,20.2,25.2

केलंग,6.1,19.1

सोलन,15.4,26.5

chat bot
आपका साथी