स्नेहा ने अंतरराष्ट्रीय यूथ जूनियर बॉक्सिग चैंपियनशिप में जीता रजत

सांगला की बेटी स्नेहा नेगी ने स्पेन के मर्सिया में 10 से 14 अप्रैल तक आयोजित 63 किलोग्राम वर्ग में अंतरराष्ट्रीय यूथ एवं वूमेन जूनियर बॉक्सिग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए फ्रां

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 07:37 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 07:37 PM (IST)
स्नेहा ने अंतरराष्ट्रीय यूथ जूनियर 
बॉक्सिग चैंपियनशिप में जीता रजत
स्नेहा ने अंतरराष्ट्रीय यूथ जूनियर बॉक्सिग चैंपियनशिप में जीता रजत

संवाद सूत्र, रिकांगपिओ : जिला किन्नौर के सांगला की बेटी स्नेहा नेगी ने स्पेन के मर्सिया में 10 से 14 अप्रैल तक हुई अंतरराष्ट्रीय यूथ एवं वूमेन जूनियर बॉक्सिग प्रतियोगिता के 63 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता है। स्नेहा का फ्रांस की बेलखांद्रा सब्रीना से फाइनल में सामना हुआ। हालांकि उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर दी लेकिन वे इस मुकाबले को जीत में नहीं बदल पाई। उन्हें 3-2 से हार का सामना कर सिल्वर मेडल उनके हिस्से आया। स्नेहा नेगी की कामयाबी से उनके पिता मनोज कुमार और माता सर्जन देवी खुश हैं। 16 वर्षीय स्नेहा नेगी ने अब तक राष्ट्रीय स्तर पर दो रजत व एक कांस्य पदक जीता है। कोच श्याम रतन नेगी ने बताया कि चार वर्षो की मेहनत के बाद स्नेहा नेगी ने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि शशी नेगी के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने वाली स्नेहा नेगी दूसरी बॉक्सिग वूमेन बनी हैं। पिता मनोज कुमार व माता सर्जन देवी ने कहा कि हमें अपनी बेटी पर नाज है।

chat bot
आपका साथी