शहर की सड़कें जल्द होंगी चकाचक

जागरण संवाददाता शिमला राजधानी शिमला में सड़कों की हालत जल्द सुधरेगी। अप्रैल से नगर निगम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Mar 2021 11:42 PM (IST) Updated:Fri, 05 Mar 2021 11:42 PM (IST)
शहर की सड़कें जल्द होंगी चकाचक
शहर की सड़कें जल्द होंगी चकाचक

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला में सड़कों की हालत जल्द सुधरेगी। अप्रैल से नगर निगम शहर की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू करेगा। सड़कों की टारिग और पैचवर्क के लिए नगर निगम ने पांच करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा है। पिछले साल लॉकडाउन के चलते शहर में मजदूरों की कमी के कारण टारिग और पैचवर्क के काम बंद थे। इस काम के लिए नगर निगम प्रशासन ने टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं।

गर्मी का सीजन आते ही निगम प्रशासन शहर में टारिग व पैचवर्क का कार्य शुरू कर देगा। टारिग और पैचवर्क का कार्य वार्ड स्तर पर होगा। कौन से वार्ड से कितनी सड़कों में पैचवर्क या टारिग होगी, इसकी सूची बना ली गई है।

निगम आयुक्त आशीष कोहली का कहना है कि सड़कों की टारिग व पैचवर्क के लिए एस्टीमेट पारित कर दिया गया है। इसे निगम हाउस से भी मंजूरी प्रदान कर दी है। अप्रैल से टारिग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। कोरोना संकट में नहीं हो सकी थी टारिंग

निगम हर साल सड़कों की टारिग करता है, लेकिन कोरोना काल के कारण यह सुविधा प्रभावित रही। पिछले साल निगम ने शहर की 30 किलोमीटर के दायरे की सड़कों पर चार करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से कोलतार बिछाया था जबकि पर्याप्त मजदूर न मिलने के कारण शेष सड़कों की टारिग का कार्य लंबित रह गया था जिसे इस वित्त वर्ष में निगम पूरा करेगा। गर्मी आते ही होगा काम शुरू : चौहान

नगर निगम के डिप्टी मेयर शैलेंद्र चौहान का कहना है कि मौसम साफ होते ही नगर निगम शहर की सड़कों की टारिग व पैचवर्क का कार्य शुरू कर देगा। उम्मीद जताई जा रही है अप्रैल से मौमस में गर्माहट आ जाएगी इसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासन ने टारिग को लेकर टेंडर आमंत्रित कर दिए हैं। बरसात में आती है परेशानी

बरसात के दिनों में शहर की खस्ताहाल सड़कें लोगों के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं। जगह-जगह पड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को भी न्यौता देते हैं। इसके अलावा बारिश के समय आवाजाही करने वाले वाहनों से सड़क पर कीचड़ फैल जाता है और लोगों को चलने में परेशानी आती है।

chat bot
आपका साथी