हिमाचल के विकास के लिए केंद्र वचनबद्ध

जागरण संवाददाता, शिमला : भाजपा शिमला मंडल की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में अध्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Oct 2018 06:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 Oct 2018 06:42 PM (IST)
हिमाचल के विकास के लिए केंद्र वचनबद्ध
हिमाचल के विकास के लिए केंद्र वचनबद्ध

जागरण संवाददाता, शिमला : भाजपा शिमला मंडल की दो दिवसीय बैठक मंगलवार को अग्रवाल धर्मशाला में अध्यक्ष प्रदीप कश्यप की अध्यक्षता में हुई। पहले सत्र में प्रदीप कश्यप ने कार्रवाई की समीक्षा की और कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की। दूसरे सत्र में शिमला संसदीय क्षेत्र के पूर्णकालिक सुरेश शर्मा ने बताया कि 28 अक्टूबर को नाहन में भाजपा का बड़ा सम्मेलन होगा जिसमें भाजपा के ग्राम संयोजक एवं वार्ड संयोजक बड़ी संख्या में भाग लेंगे। दिसंबर माह में सोलन में पन्ना प्रमुखों का बड़ा सम्मेलन होगा जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों के पन्ना प्रमुख भाग लेंगे इसमें सभी जिलों एवं मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री भी उपस्थित रहेंगे। सम्मेलन में राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन प्रप्त होगा। 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन मंडल स्तर पर होगा। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केंद्र ने हिमाचल को विशेष स्थान दिया है और प्रदेश को हर प्रकार की सहायता करने के लिए वचनबद्ध है। देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। योजना के माध्यम से देश के 50 करोड़ नागरिकों को विशाल लाभ होगा प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य की दृष्टि से पाच लाख की सुरक्षा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा सरकार हिमाचल में विकास की नई बुलंदियों को छुएगी और लोकसभा चुनाव में भाजपा चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

chat bot
आपका साथी