हादसों को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था बने

एसएफआई इकाई रोहडू ने पिछले दिनों बंजार में हुए दर्दनाक हादसे पर शोक जताया हैं। वहीं इस हादसे से सबक लेते हुए एसएफआई प्रदेशभर में ऐसे हादसों को रोकने के लिए जरूरी प्रावधान करने को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा के माध्यम से सरकार को सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 09:03 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jul 2019 06:37 AM (IST)
हादसों को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था बने
हादसों को रोकने के लिए बेहतर व्यवस्था बने

संवाद सूत्र, रोहडू : रोहड़ू कॉलेज की एसएफआइ इकाई ने पिछले दिनों बंजार में हुए दर्दनाक हादसे पर शोक जताया हैं। एसएफआइ प्रदेशभर में ऐसे हादसों को रोकने के लिए जरूरी प्रावधान करने को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम रोहडू बीआर शर्मा के माध्यम से सरकार को प्रेषित किया। एसएफआइ के पदाधिकारियों मांग की कि सरकार की ओर से स्कूलों व कॉलेजों के लिए बसों का प्रवाधान जल्द किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो एसएफआइ आंदोलन करेगी। इस अवसर पर एसएफआइ रोहडू इकाई की ओर से जय किशन, राजेंद्र खिरटा, पवन कुमार, अतुल सिस्टा, परीक्षित, अक्षय मेहता, लोकेंद्र हस्तवान, मनीष मांटा, अभिषेक मलकेट, यंकिश, आर्षित कुमार, सुरेंद्र, मंजली, किरण, शालू, गुड़िया, दीक्षा व आंचल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी