मार्चपास्ट में मनेवटी स्कूल अव्वल

खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला केदी में शुरू

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:32 PM (IST)
मार्चपास्ट में मनेवटी स्कूल अव्वल
मार्चपास्ट में मनेवटी स्कूल अव्वल

संवाद सूत्र, नेरवा : खंडस्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला केदी में शुरू हुई। इसमें प्राथमिक शिक्षा खंड नेरवा के 545 छात्र व छात्राएं भाग ले रही हैं। चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर प्रतियोगिता का आगाज किया। प्राथमिक शिक्षा खंड अधिकारी नेरवा कृष्णा चौहान, अधीक्षक जोगिंद्र सिंह जिंटा, नेरवा खंड अध्यापक संघ के प्रधान जयलाल शर्मा, प्रबंधन सचिव विमला पिस्टा व खेल प्रभारी केवल राम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। विधायक बलवीर वर्मा ने छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजकों को अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये भी दिए। मार्चपास्ट में राजकीय प्राथमिक स्कूल मनेवटी प्रथम व राजकीय प्राथमिक स्कूल केदी दूसरे स्थान पर रहा। मनेवटी स्कूल ने लगातार छठी बार यह खिताब जीता। इस अवसर पर ग्राम पंचायत केदी के प्रधान तपेंद्र सिंह नेगी, उपप्रधान जगदीश शर्मा, वरिष्ठ नागरिक व सेवानिवृत्त अध्यापक गुमान सिंह नेगी, आचार्य मस्तराम, एसएमसी अध्यक्ष सुरेश शर्मा, मंगत राम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी