पूर्व सैनिकों की वरिष्ठता रद करने का फैसला हो लागू

जागरण संवाददाता शिमला स्कूल प्रवक्ता संघ ने पूर्व सैनिकों के वरिष्ठता को सुप्रीम कोर्ट द्वार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 04:57 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:57 PM (IST)
पूर्व सैनिकों की वरिष्ठता रद करने का फैसला हो लागू
पूर्व सैनिकों की वरिष्ठता रद करने का फैसला हो लागू

जागरण संवाददाता, शिमला : स्कूल प्रवक्ता संघ ने पूर्व सैनिकों के वरिष्ठता को सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद करने के निर्णय को लागू करने की मांग की है।

संघ के राज्य प्रधान केसर ठाकुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. प्रदीप शर्मा, संजीव ठाकुर, धीरज व्यास, प्रेम शर्मा, राजेश सैनी, विनोद बन्याल, संजीव पराशर, तेज सिंह, नरेश ठाकुर, रंगीला ठाकुर, लोकेंद्र नेगी, राकेश भड़वाल, दीप सिंह, सुरेंद्र पुंडीर, राजपाल, चंद्रदेव ने पूर्व सैनिकों को प्रधानाचार्य की सूची में शामिल न करने को मांग की है। पूर्व सैनिकों को लाभ प्रदान करना सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का उलंघन है। संघ ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शिक्षा विभाग में लगे पूर्व सैनिकों को लाभ देने से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है, परंतु सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के हिसाब से ही उन्हें लाभ दिया जाए।

प्रदेश के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं में करीब 500 से अधिक प्रधानाचार्यों के पद खाली हैं। 14 नवंबर 2018 को अंतिम सूची जारी हुई थी। उसके बाद किसी न किसी कारण से यह प्रमोशन लिस्ट निकाली न जा सकी।

chat bot
आपका साथी