शिरगा-शलन-आर मार्ग वाहनों के लिए पास

शिरगा-शलन-आर 17 किलोमीटर मार्ग वाहनों के लिए पास हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Dec 2018 04:16 PM (IST) Updated:Wed, 19 Dec 2018 04:16 PM (IST)
शिरगा-शलन-आर मार्ग वाहनों के लिए पास
शिरगा-शलन-आर मार्ग वाहनों के लिए पास

संवाद सूत्र, नेरवा : शिरगा-शलन-आर 17 किलोमीटर मार्ग वाहनों के लिए पास हो गया है। इससे ग्राम पंचायत हलाऊ के अरनत, हलाऊ, शलन, काडा, लोहान व बिजमल पंचायत के आर, शटल व शिरगा गांव में जश्न का माहौल है। विभिन्न विभागों ने मार्ग का निरीक्षण करने के बाद इसे फिटनेस प्रमाणपत्र दिया है।

मंगलवार शाम को एसडीएम चौपाल मुकेश रेपस्वाल के नेतृत्व में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग दिनेश कुमार, एसएचओ नेरवा कुलवंत कंवर, क्षेत्रीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन नेरवा डिपो रतन शर्मा आदि ने मार्ग का निरीक्षण किया था। ग्रामीणों ने अधिकारियों एवं एचआरटीसी के चालक तथा परिचालक का स्वागत किया। बिजमल की प्रधान बबिता राणा, हलाऊ की प्रधान जस्सो देवी, बिजमल के उपप्रधान कुलविंद्र, पूर्व प्रधान दिनेश चौहान, संत राम, पूर्व बीडीसी सदस्य नारायण सिंह चौहान, ग्रामीण अतर राणा, राम चंद्र, डैनी चौहान, मनी राम शर्मा, गुलाब सिंह व सुरेंद्र नंबरदार आदि ने सड़क निर्माण व इसे पास करने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी