बस-कार की टक्कर के बाद उलझ गए ड्राइवर, शहर में लगा जाम

राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन के पास एक निजी बस ने आल्टो कार को टक्कर मारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 07:12 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 07:12 PM (IST)
बस-कार की टक्कर के बाद उलझ गए ड्राइवर, शहर में लगा जाम
बस-कार की टक्कर के बाद उलझ गए ड्राइवर, शहर में लगा जाम

जागरण संवाददाता, शिमला : राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन के पास एक निजी बस ने कार को टक्कर मारी दी। बस पुराने बस अड्डे से समरहिल के लिए जा रही थी। इस टक्कर में कार को काफी क्षति पहुंची है। हालांकि जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन टक्कर के बाद दोनों चालक आपस में उलझ गए और सड़क पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए स्थिति को संभाला, लेकिन तब तक लंबा जाम लग चुका था। 103 से लेकर विक्ट्री टनल तक घंटों जाम लगा रहा। इस कारण अन्य राज्यों से आने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। बस चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की जा रही है।

पुलिस भी रही नाकाम

सड़क पर लगे जाम के बाद बिगड़ी स्थिति को सुधारने में पुलिस भी नाकाम रही। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ी। बावजूद इसके भी जाम नहीं खुला। पुराने बस अड्डे से तारादेवी तक पहुंचने में दो किलोमीटर के सफर में एक घंटे का समय लग गया।

-----

बस चालक का मेडिकल करवाया जा रहा है। चालक नशे में था या फिर बस में कोई तकनीकी खराबी आ गई थी, जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

-प्रमोद शुक्ला, डीएसपी शिमला।

chat bot
आपका साथी