ननखड़ी के टुटू में शुरू हुआ ठिरशू मेला

तहसील ननखड़ी की देलठ पंचायत के टुटू में 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 04:31 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 04:31 PM (IST)
ननखड़ी के टुटू में शुरू हुआ ठिरशू मेला
ननखड़ी के टुटू में शुरू हुआ ठिरशू मेला

संवाद सूत्र, ननखड़ी : तहसील ननखड़ी की देलठ पंचायत के टुटू में 18 से 21 अप्रैल तक ठिरशू मेला मनाया जा रहा है। इसमें खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। ठिरशू मेले का शुभारंभ व अतिथि देव पलथान शोली ने किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पंचायत उपप्रधान सतपाल जैन ने किया और समापन करांगला पंचायत प्रधान मोहन लाल द्वारा किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाजपा मंडलाध्यक्ष शशि भूषण श्याम 20 अप्रैल और 21 अप्रैल को संदीप मस्ताना बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन देवता वनवीर मंदिर कमेटी टुटू, युवक मंडल टुटू, महिला मंडल और स्थानीय लोगों द्वारा किया जा रहा है। खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबॉल की विजेता टीम को 12 हजार, उपविजेता टीम को सात हजार रुपये व ट्रॉफी, लोकनृत्य की विजेता टीम को 500 और 250 रुपये, रस्साकसी में 500 और घड़ा फोड़ प्रतियोगिता के विजेता को 500 रुपये देकर पुरस्कृत किया जाएगा। 20 अप्रैल की सांस्कृतिक संध्या में विनोद रांटा और 21 अप्रैल हो काकू चौहान टुटू वासियों का मनोरंजन करेंगे।

chat bot
आपका साथी