दीक्षांत समारोह के लिए आज होगी रिहर्सल

जरूरू शामिल हों। अगर कोई रिहसल में अनुपस्थित रहता है तो वह मेधावी दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पाएगा। दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। वर्ष 2017 के 173 वर्ष 201

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Nov 2019 08:33 PM (IST) Updated:Wed, 27 Nov 2019 08:33 PM (IST)
दीक्षांत समारोह के लिए आज होगी रिहर्सल
दीक्षांत समारोह के लिए आज होगी रिहर्सल

जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में 29 नवंबर को होने वाले 25वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। दीक्षांत समारोह के लिए मेधावियों की रिहर्सल 28 नवंबर को होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने मेधावियों से आग्रह किया है कि वे रिहर्सल में शामिल हों।

कोई मेधावी रिहर्सल में अनुपस्थित रहता है तो वह दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पाएगा। दीक्षांत समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। समारोह में वर्ष 2017 के 173, वर्ष 2018 के 149 पीएचडी, शैक्षणिक सत्र 2017-18 के 122 पीजी और एमफिल विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल जबकि 18 मेधावियों को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। करीब 462 मेधावियों को केंद्रीय मंत्री सम्मानित करेंगे। राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अति विशिष्ट अतिथि होंगे। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामले राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज विशिष्ट अतिथियों के रूप में समारोह में शिरकत करेंगे।

chat bot
आपका साथी