Himachal Schools Reopen: स्‍कूलों में लौटी रौनक, 11वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरू; छात्राओं में दिखा भारी उत्‍साह

School Reopen in Himachal हिमाचल प्रदेश के स्‍कूल 11वीं और 12वीं के बच्‍चों के लिए खुल गए हैं। 1 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई थी और गुरुवार 18 अप्रैल शाम 4 बजे तक 920 छात्राओं ने दाखिला ले लिया है। अभी आगामी दिनों में करीब 200 से 300 दाखिले होने की संभावना है क्योंकि पूर्व में पढ़ रही छात्राओं ने प्रवेश नहीं लिया है।

By narveda kaundal Edited By: Himani Sharma Publish:Thu, 18 Apr 2024 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 07:59 PM (IST)
Himachal Schools Reopen: स्‍कूलों में लौटी रौनक, 11वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरू; छात्राओं में दिखा भारी उत्‍साह
हिमाचल में 1वीं व 12वीं की कक्षाएं शुरू

जागरण संवाददाता, शिमला। Himachal Schools Reopen: हिमाचल प्रदेश में 11वीं और 12वीं के छात्राओं के स्‍कूल खुल गए हैं। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में गुरुवार से 11वीं और 12वीं की कक्षाओं का संचालन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ हुआ। छात्राएं अपनी कक्षा, अपने विषय संबंधी अध्यापक, अपने सेक्शन को ढूंढने के लिए सुबह साढ़े 9 ही स्कूल पहुंच गईं थीं।

920 छात्राओं ने लिया दाखिला

1 अप्रैल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई थी और गुरुवार 18 अप्रैल शाम 4 बजे तक 920 छात्राओं ने दाखिला ले लिया है। अभी आगामी दिनों में करीब 200 से 300 दाखिले होने की संभावना है क्योंकि पूर्व में पढ़ रही छात्राओं ने प्रवेश नहीं लिया है।

इन जगहों पर भी छात्राओं ने लिया दाखिला

इस दौरान निजी स्कूलों से काफी संख्या में छात्राओं ने प्रवेश लिया है न सिर्फ शिमला से बल्कि हिमाचल प्रदेश के हर जिले से साथ ही साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान की काफी छात्राओं ने यहां पर दाखिला लिया है।

यह भी पढ़ें: Mandi News: 'एक पुल तो बनवा नहीं सके, कंगना पर छींटाकशी कर रहे विक्रमादित्य...', लोकनिर्माण मंत्री पर बरसे जयराम

इस सत्र में और छात्राओं की बढ़ने की संभावना

पिछले शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 11वीं और 12वीं में कुल मिलाकर 890 छात्राएं थी। जबकि इस सत्र में आने वाले दिनों में काफी संख्या में छात्राओं के बढ़ने की संभावना है और आने वाले दिनों में यह संख्या 1100 से 1200 या इससे अधिक भी जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Agniveer Exam 2024: हिमाचल में अग्निवीर उम्मीदवारों लिए काम की खबर, इस तारीख से शुरू होने जा रही है परीक्षा

chat bot
आपका साथी