आयकरदाताओं को सबसिडी पर मिलेगा आटा और चावल

राज्य ब्यूरो शिमला हिमाचल प्रदेश में आयकरदाताओं के राशनकार्ड अब ब्लॉक नहीं होंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Sep 2020 07:08 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2020 07:08 PM (IST)
आयकरदाताओं को सबसिडी पर मिलेगा आटा और चावल
आयकरदाताओं को सबसिडी पर मिलेगा आटा और चावल

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश में आयकरदाताओं के राशनकार्ड अब ब्लॉक नहीं होंगे। उन्हें आटा और चावल एपीएल(गरीबी रेखा से ऊपर) को मिलने वाले दाम पर मिलेंगे, जबकि दाल, तेल व नमक पर सबसिडी नहीं मिलेगी।

शिमला में शुक्रवार को मंत्रिमंडल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर 'दैनिक जागरण' में 27 अगस्त को प्रकाशित समाचार 'आयकरदाताओं के नहीं होंगे राशनकार्ड ब्लॉक' शीर्षक से प्रकाशित समाचार पर मुहर लगाई है। इस निर्णय से प्रदेश के 5.25 लाख परिवारों को राहत मिलेगी। अब आयकारदाता राशनकार्ड धारकों 9.30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से साढ़े बारह किलो आटा मिलेगा और दस रुपये प्रति किलो के हिसाब से डिपो में चावल मिलेंगे।

बैठक में लाए प्रस्ताव में दिया गया कि राशनकार्ड ब्लॉक करने से डिपो संचालकों के लिए काम बंद हो जाएगा और डिपो बंद होने की नौबत आ जाएगी। इससे पहले 13 मई को मंत्रिमंडल की बैठक में इनकी सबसिडी बंद करने का निर्णय लिया गया था। इस आधार पर मिलेगा राशन आयकरदाताओं को दालें, तेल और नमक के दाम के साथ परिवहन का खर्च जोड़ा जाएगा। इसमें डिपो धारकों की कमीशन भी शामिल होगी। प्रदेश में 18.50 लाख राशनकार्ड धारक

प्रदेश में 18.50 लाख राशनकार्ड धारकों में से 1.80 लाख सरकारी कर्मचारी हैं जो आयकर दाता हैं। जबकि उद्योगपतियों, नेताओं, निजी उद्योगों में सेवारत कर्मचारियों सहित व्यापारियों को जोड़ा जाए तो कुल आयकरदाता सवा पांच लाख हैं, जो राशनकार्ड धारक भी हैं। यह होगा दाम

सामान, बीपीएल,एपीएल,आयकरदाता

माश,60,65,70-75

चना दाल,35,40,50-55

मूंग,60,66,75-80

मलका,55,60,70-75

तेल सरसों,83,88,100

रिफाइंड,78,83,95 फर्जी गरीबों से ब्याज सहित होगी राशन की रिकवरी

मंत्रिमंडल की बैठक में गरीबों का हक मारने वाले 125 अधिकारियों व सरकारी कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की चर्चा हुई। ऐसे अधिकारियों से ब्याज सहित राशन की रिकवरी करने और जिन्होंने गलत तरीके से इसका लाभ उठाया उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी