राजेंद्र चौहान बने जुब्बल-कोटखाई तकनीकी संघ के प्रधान

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कर्मचारी महासंघ जुब्बल कोटखाई का साधारण अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 04:13 PM (IST)
राजेंद्र चौहान बने जुब्बल-कोटखाई तकनीकी संघ के प्रधान
राजेंद्र चौहान बने जुब्बल-कोटखाई तकनीकी संघ के प्रधान

संवाद सूत्र, रोहड़ू : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कर्मचारी महासंघ जुब्बल-कोटखाई का साधारण अधिवेशन रविवार को संपन्न हुआ। अधिवेशन प्रदेश के वरिष्ठ उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग जुब्बल विश्रामगृह में आयोजित किया गया। बैठक में इकाई के अध्यक्ष राजेंद्र चौहान, सचिव प्रकाश शर्मा, प्रेस सचिव बलवीर शकटैट सहित समस्त पदाधिकारी व जुब्बल, होटकोटी, क्यारी, बाघी सहित सभी उपमंडलों से तकनीकी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में पिछला लेखा-जोखा व विभिन्न गतिविधियों का ब्योरा पेश किया गया। इसके बाद प्रधान राजेंद्र चौहान की ओर से नई कार्यकारिणी का गठन करने के लिए चुनाव पर्यवेक्षक, प्रदेश उपप्रधान सुरेंद्र शर्मा का आमंत्रित किया गया। तीन साल के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस दौरान राजेंद्र चौहान को हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद कर्मचारी महासंघ जुब्बल-कोटखाई इकाई का प्रधान चुना गया। रोशन शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान विद्युत उपमंडल हाटकोटी, बिहारी लाल को उपप्रधान उपमंडल जुब्बल, दिनेश काल्टा को उपप्रधान विद्युत उपमंडल हाटकोटी, गुलाब सिंह भरौटा को विद्युत उपमंडल कोटखाई, नरपाल को उपप्रधान क्यारी, जोगिदर सिंह को उपप्रधान उपमंडल बागी, रामचंद्र भारद्वाज को सचिव उपमंडल कोटखाई, अंकित शर्मा को प्रेस सचिव कोटखाई, भगत राम किमटा को मुख्य सलाहकार उपमंडल कोटखाई, श्याम लाल को वित्त सचिव हाटकोटी को शामिल किया गया। चुनाव प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कार्यकारिणी को शपथ दिलाई।

chat bot
आपका साथी