निजी गाड़ियों से सवारियां ढोने का विरोध

जागरण संवाददाता शिमला शिमला के आईस स्केटिग क्लब लक्कड़ बाजार में वीरवार को देवभूमि आल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 08:25 PM (IST)
निजी गाड़ियों से सवारियां ढोने का विरोध
निजी गाड़ियों से सवारियां ढोने का विरोध

जागरण संवाददाता, शिमला : शिमला के आईस स्केटिग क्लब लक्कड़ बाजार में वीरवार को देवभूमि आल हिमाचल टैक्सी आपरेटर यूनियन की बैठक प्रदेश अध्यक्ष अजय ठाकुर व संस्थापक नरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निजी गाड़ियों को टैक्सी के तौर पर इस्तेमाल करने वाले लोगों की वजह से कारोबार प्रभावित होने को लेकर चर्चा की गई। यूनियन के जिला अध्यक्ष अशोक चौहान का कहना है कि इस समस्या को प्रमुखता से सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। इस दौरान प्रदेशभर से 210 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान यूनियन के सह सचिव आशीष, इंद्र चोपड़ा और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी