फर्जी डिग्री मामले का आरोपित पुलिस रिमांड पर

फर्जी डिग्री मामले के आरोपित केवल राम शर्मा को वीरवार को सीआइडी ने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:39 PM (IST)
फर्जी डिग्री मामले का आरोपित पुलिस रिमांड पर
फर्जी डिग्री मामले का आरोपित पुलिस रिमांड पर

राज्य ब्यूरो, शिमला : फर्जी डिग्री मामले के आरोपित केवल राम शर्मा को वीरवार को सीआइडी ने सोलन की एक कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। आरोपित की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई थी। उसने 2010-13 में मानव भारती विश्वविद्यालय से बीकॉम की डिग्री ली थी। सीआइडी की जांच में यह फर्जी पाई गई। आरोपित से डीआइजी, एसपी क्राइम ने सोलन में गहन पूछताछ शुरू की। इसके अलावा सीआइडी की तीन अन्य टीमें भी कई जगहों पर जांच कर रही है। इसमें अभी कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है। सरकार ने फर्जी डिग्री घोटाले की जांच के लिए 10 सदस्यीय विशेष जांच टीम गठित की है। जांच की जद में 25 से अधिक राज्य आएंगे।

chat bot
आपका साथी