महाराष्ट्र से आए हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र से आए हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 08:08 PM (IST) Updated:Sun, 24 May 2020 08:08 PM (IST)
महाराष्ट्र से आए हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट
महाराष्ट्र से आए हर व्यक्ति का होगा कोरोना टेस्ट

जागरण संवाददाता, शिमला : कोरोना के खिलाफ एहतियात बरतते हुए स्वास्थ्य विभाग महाराष्ट्र से आए हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट करेगा। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभाग ने यह फैसला लिया है। पहले चरण में शिमला पहुंचे 51 लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं, जोकि नेगेटिव आए हैं।

मौजूदा समय में जिले में सैकड़ों लोग कोरोना प्रभावित राज्यों से लौटे हैं जिन्हें जिले के अलग-अलग स्थानों पर संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा करने के बाद ही लोगों को घर भेजा जा रहा है। शिमला में महाराष्ट्र से लौटे सभी लोग क्वारंटाइन किए गए हैं। सीएमओ डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने बताया कि महाराष्ट्र से लौट रहे सभी लोगों के कोरोना के सैंपल लेकर टेस्ट किए जाएंगे। शोघी में हो रही थर्मल स्कैनिग

शिमला के शोघी बैरियर पर बाहरी राज्यों से आए सभी लोगों की रोजाना स्कैनिग हो रही है। इसमें खांसी, जुकाम, बुखार वाले लक्षणों वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन करने के साथ सैंपल भी लिए जा रहे हैं। सैंपल प्रक्रिया जारी है। बाहरी राज्यों से लौटे लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है। तीमारदार महिला की रिपोर्ट नेगेटिव

हमीरपुर से आइजीएमसी लाई गई कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ आई महिला का कोरोना का सैंपल लिया गया जोकि नेगेटिव आया है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद कुछ हद तक डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को राहत मिली है। महिला को ट्रायज वार्ड में रखा गया है, वहीं पॉजिटिव महिला का कोरोना के इलाज के साथ डायलिसिस भी चल रहा है।

chat bot
आपका साथी