कोर्ट में पेश हुए पी मित्रा, वॉयस सैंपल लेने का विरोध जताया

पूर्व मुख्य सचिव पी मित्रा से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में वॉयस सैंपल की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Nov 2018 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 21 Nov 2018 09:09 PM (IST)
कोर्ट में पेश हुए पी मित्रा, वॉयस सैंपल लेने का विरोध जताया
कोर्ट में पेश हुए पी मित्रा, वॉयस सैंपल लेने का विरोध जताया

राज्य ब्यूरो, शिमला : पूर्व मुख्य सचिव पी मित्रा से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में वॉयस सैंपल व पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने की अर्जी पर सुनवाई एक बार फिर टल गई है। अब यह सुनवाई सात दिसंबर को होगी।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश (स्पेशल कोर्ट) वीरेंद्र शर्मा की कोर्ट में बुधवार को अर्जी लगी। इसे विजिलेंस की ओर से दायर किया गया है। इस दौरान पी मित्रा भी कोर्ट में पेश हुए। उन्होंने वॉयस सैंपल लिए जाने का विरोध जताया। विजिलेंस की तरफ से दलील दी गई कि इस मामले की तह तक जाने के लिए मित्रा के वॉयस सैंपल लिए जाने आवश्यक हैं। जांच एजेंसी को इसकी अनुमति दी जाए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद न्यायाधीश वीरेंद्र शर्मा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सात दिसंबर का दिन तय किया। वहीं, राज्य सरकार ने अभी तक मित्रा को आरोपित बनाने की अनुमति नहीं दी है। विधि विभाग ने अपनी राय पहले ही दे दी है। मित्रा पर भू राजस्व अधिनियम की धारा 118 के तहत अन्य राज्यों के लोगों को जमीन देने में कथित अनियमितता का आरोप है।

chat bot
आपका साथी