कम राशि में कैसे बने आशियाना

हर व्यक्ति की यही चाहत होती है कि उसका आशियाना सबसे सुंदर हो। सुदंर तो तब बने जब लाखों रुपये मिले। इमनी कम राशि में आखिर मकान मिले भी तो कैसे। प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र में 1.30 लाख और शहरी क्षेत्र में 1.65 लाख रुपय की राशि दी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 20 Mar 2019 09:57 PM (IST)
कम राशि में कैसे बने आशियाना
कम राशि में कैसे बने आशियाना

यादवेन्द्र शर्मा, शिमला

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका सुंदर आशियाना हो। लेकिन आशियाना सुंदर तो तब बने जब उसके पास लाखों रुपये हों। कम राशि में बेहतर मकान बने भी तो कैसे? प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र में 1.30 लाख रुपये और शहरी क्षेत्र में 1.65 लाख रुपये दिए जा रहे हैं। इस राशि में तो केवल मकान की छत ही बड़ी मुश्किल से बनती है।

योजना के तहत किस्तें भी समय पर नहीं मिलती हैं। यही कारण है कि कई लोग उधार लेकर मकानों का निर्माण कर रहे हैं। यह अलग बात है कि जिनके सिर पर छत नहीं है, वे इस राशि को बेहतर मान रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 160 करोड़ रुपये से 11 हजार आवासों का निर्माण किया गया है। इसमें से 6166 परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में मकान मिले हैं। बाकी मकान प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के गरीबों को मिले हैं। शिमला के ठियोग ब्लॉक के तहत कोटी निवासी मेहर चंद का पुश्तैनी मकान टूट गया था। जब भी बारिश होती तो सारा परिवार छत से टपकने वाले पानी को इकट्ठा करने में लगा रहता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें 1.10 लाख रुपये की मदद मिली। अभी 20 हजार रुपये मिलने हैं। उन्होंने मकान पूरा करने के लिए 1.20 लाख रुपये उधार लेकर मकान बनाया।

वहीं, कोटी सलापड़ी निवासी रमेश कुमार परिवार के छह लोगों के साथ बुजुर्गों के बनाए एक कमरे में रह रहे थे। सरकारी मदद न मिलती तो मकान नहीं बनना था। अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो कमरे, एक हॉल व शौचालय भी घर में है। अब रसोईघर बनाना है। धरेच गांव के रोशन लाल शर्मा के पास पुश्तैनी मकान था। घर में खेतीबाड़ी कर बड़ी कठिनता से जीवन यापन हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1.30 लाख रुपये सरकारी मदद मिली। मकान बार-बार नहीं बनते इसलिए रिश्तेदारों से 3.70 लाख रुपये उधार लिए। इसके बाद मकान का निर्माण करवाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना

जिला,आवास,आवास

बिलासपुर,83,37

चंबा,1592,537

हमीरपुर,100,00

कांगड़ा,760,285

किन्नौर,152,93

कुल्लू,145,93

लाहुल स्पीति,103,11

मंडी,160,64

शिमला,119,35

सिरमौर,623,357

सोलन,316,106

ऊना,322,215

कुल,4475,1691

(ग्रामीण क्षेत्रों में इस साल 23 फरवरी तक बने आवास, आंकड़ा वर्ष 2016-17 व 2017-18 का)

chat bot
आपका साथी