ढली फल मंडी में बेकाबू ट्रक ने दो मजदूरों को रौंदा, गंभीर हालत में आइजीएमसी में भर्ती

जिला शिमला के तहत ढली फल मंडी में शुक्रवार देर रात ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 11:14 AM (IST) Updated:Sat, 17 Aug 2019 11:14 AM (IST)
ढली फल मंडी में बेकाबू ट्रक ने दो मजदूरों को रौंदा, गंभीर हालत में आइजीएमसी में भर्ती
ढली फल मंडी में बेकाबू ट्रक ने दो मजदूरों को रौंदा, गंभीर हालत में आइजीएमसी में भर्ती

शिमला, जेएनएन। जिला शिमला के तहत ढली फल मंडी में शुक्रवार देर रात ट्रक की ब्रेक फेल होने के कारण दो मजदूर इसकी चपेट में आ गए। ट्रक दूसरे वाहन से टकरा कर रुका। ढली मंडी में एक ट्रक अचानक बेकाबू हो गया। ट्रक में सेब लदा हुआ था। तेज़ रफ़्तार ट्रक ने मजदूरों को रोंदने के बाद एक अन्य ट्रक को टक्कर मार दी। सेब सीजन के चलते फल मंडी में लोगों की काफी भीड़ थी। दोनों घायलों को आइजीएमसी में इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद आरोपित चालक फरार हो गया है। इस घटना के बाद फल मंडी में अफरा-तफरी मची है। पुलिस ने दोनों घायलों को आईजीएमसी पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

डॉक्टरों के मुताबिक, दोनों घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे से गुस्साए लोगों ने फल मंडी में हंगामा कर दिया और आरोपित चालक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। भटाकूफर फल मंडी में दुकान चलाने वाले पंकज चौहान की तहरीर पर ढली पुलिस ने केस दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है। पंकज चौहान ने पुलिस शिकायत में ढली की तरफ से आ रहे ट्रक नंबर यूपी-15 डीटी-4211के नियंत्रण खोने के बाद हादसा हुआ। ये दूसरे ट्रक एचआर 45 सी-1700 से जा भिड़ा। इस दुर्घटना में सेब की लोडिंग का काम कर रहे उसके दो कर्मचारी चोटिल हुए हैं। पुलिस मुख्यालय के डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया ट्रक के बेकाबू होने से हादसा हुआ है और घायलों को आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। घटना को अंजाम देने वाला ट्रक चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी