स्कूटर की वाट्सएप पर फोटो दिखाकर ठगे 23 हजार, अब नंबर बंद

शिमला के बालूगंज थाने में फोन पर स्कूटर की फोटो दिखाकर 23 हजार ठगने का मामला सामने आया है।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Sat, 21 Sep 2019 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 21 Sep 2019 10:44 AM (IST)
स्कूटर की वाट्सएप पर फोटो दिखाकर ठगे 23 हजार, अब नंबर बंद
स्कूटर की वाट्सएप पर फोटो दिखाकर ठगे 23 हजार, अब नंबर बंद

शिमला, जेएनएन। राजधानी शिमला के बालूगंज थाने में फोन पर स्कूटर की फोटो दिखाकर 23 हजार ठगने का मामला सामने आया है। समरहिल के प्रवीण ने बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई है कि फेसबुक पर 23 हजार का स्कूटर बेचने की पोस्ट डाली गई थी। इसको लेकर वाट्सएप पर बात हुई। बातचीत के बाद उन्होंने स्कूटर मालिक के खाते में पैसे डाल दिए। अब उस व्यक्ति का फोन लगातार बंद आ रहा है। पुलिस ने प्रवीण कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। एसपी ओमापति जम्वाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस तरह भी ठगे जा रहे लोग

हिमाचल में हुए साइबर अपराधों के तार असम, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, झारखंड व बिहार राज्य से जुड़े हैं। जिन बैंक खातों में हिमाचल से पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है, वे इन राज्यों के गरीबों, असाक्षरों व बुजुर्ग महिलाओं के हैं। इन खातों को बिचौलियों ने साइबर अपराधियों के हाथ तक पहुंचाया है। अपराधी देश के महानगरों, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, अहमदाबाद, कोलकाता आदि में बैठे हैं। वे वहीं से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से प्रदेश के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। बिचौलियों ने 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये पाने के लिए उनसे पासबुक हासिल की और उनके खातों का बैंक से एटीएम कार्ड भी जारी करवाया।

chat bot
आपका साथी