सभी विभागों के अधिकारी ग्रामसभा में तैयार करेंगे विकास योजनाएं

हिमाचल की 3226 पंचायतों में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजनाएं बनानी होंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 08:51 PM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 08:51 PM (IST)
सभी विभागों के अधिकारी ग्रामसभा में तैयार करेंगे विकास योजनाएं
सभी विभागों के अधिकारी ग्रामसभा में तैयार करेंगे विकास योजनाएं

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल की 3226 पंचायतों में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जाकर विकास योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में ग्रामसभाएं 31 दिसंबर तक पूरी कर योजना का पूरा खाका केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

विभागों के तकनीकी विशेषज्ञ ग्रामसभाओं में जाकर कृषि, बागवानी, पशुपालन और विकास के अन्य कार्यो की रूपरेखा गांव के लोगों के अनुसार निर्धारित करेंगे। किसानों की आय को बढ़ाने और विकास में तेजी लाने के लिए योजनाएं तैयार की जा रही हैं। इसके लिए कृषि, बागवानी, पशुपालन, मत्स्य, मुर्गी पालन सहित अन्य विकास कार्यो को लेकर योजनाएं तैयार होंगी। इस संबंध में सभी विभागों सहित पंचायतों को भी निर्देश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी