एचआरटीसी कर्मियों को अब नहीं होगी पेंशन की दिक्कत

हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों को अब पेंशन की टेंशन नहीं होगी इसके लिए अब वह राज्‍य सरकार पर निर्भर नहीं रहेंगे।

By Edited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 11 Aug 2018 11:10 AM (IST)
एचआरटीसी कर्मियों को अब नहीं होगी पेंशन की दिक्कत
एचआरटीसी कर्मियों को अब नहीं होगी पेंशन की दिक्कत

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के हजारों पेंशनरों के लिए खुशखबरी है। उन्हें अब पेंशन की टेंशन नहीं रहेगी। वे पेंशन के लिए राज्य सरकार पर निर्भर नहीं रहेंगे। अब पेंशन की अदायगी निगम की कमाई से ही होगी। पहली बार ऐसी व्यवस्था बनाई गई है। एचआरटीसी की आय में से सात फीसद हिस्सा अब पेंशन फंड में जमा होगा। इससे पहले सरकार की आर्थिक सहायता के आधार पर पेंशन मिलती थी।

हाल ही में निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में अहम फैसला हुआ जिसे लागू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बैठक में कर्मचारियों व सेवानिवृत्त कर्मियों को 12 फीसद महंगाई भत्ता देने का भी फैसला हुआ था। वहीं, हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच ने जयराम सरकार को कर्मचारी हितैषी बताया है। संघ के वरिष्ठ राज्य उपाध्यक्ष बृजलाल ठाकुर, महामंत्री भूपचंद अत्री व सचिव देवराज ठाकुर ने आरोप लगाया कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों का उत्पीड़न किया था। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को अपने हक की लड़ाई के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था। सेवानिवृत्त होने पर न पेंशन और न अन्य आर्थिक लाभ मिलते थे। अब परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर ने बीओडी की पहली ही बैठक में कर्मचारियों के हित में कई फैसले लिए हैं।

chat bot
आपका साथी